प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- हथिगवां। थाना क्षेत्र के बटौवा गांव निवासी कथा वाचक आचार्य संतोष के छोटे भाई 55 वर्षीय विद्यासागर शुक्ल लखनऊ में रहते हैं। विद्यासागर लखनऊ से अपनी 50 वर्षीय पत्नी प्रमिला शुक्ला, कार चालक राम कुमार अवस्थी के साथ अपने पैतृक घर बटौवा आ रहे थे। रायबरेली के हरचंदपुर के पास मवेशी को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें विद्यासागर, उनकी पत्नी प्रमिला और चालक घायल हो गए। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...