रामपुर, सितम्बर 15 -- गौ सेवा गोपाल सेवा समिति के तत्वावधान में आदर्श धर्मशाला में चल रही श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन रविवार को पंडित कन्हैया लाल शर्मा ठाकुर जी ने भक्तों को श्री राम कथा एवं कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंद उत्सव और भक्त ध्रुव की कथा का वर्णन किया। भक्तों को बताया कि भगवान भक्त का मान सदैव रखते हैं, जिस प्रकार ध्रुव ने नारद मुनि द्वारा बताए गए मंत्र के आधार पर भगवान की भक्ति की और प्रभु ध्रुव से मिलने के लिए आए। भगवान राम का जन्म तथा उसकी बाल लीलाओं का मार्मिक वर्णन करते हुए बताया कि राम के जन्म में राजा दशरथ ने बहुत सुंदर उत्सव मनाया, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर 14 वर्ष का वनवास आदि के बारे में विस्तार से बताया। कृष्ण जन्म का मनोहर वर्णन करते हुए भक्तों को बताया कि श्री कृष्ण को मक्खन अति प्रिय था, जिसके लिए वह बृजवासियों के घर से च...