बरेली, जुलाई 2 -- श्री बिहारीजी मंदिर बिहारीपुर में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर व्यास व्योम त्रिपाठी ने श्रीकृष्ण द्वारा शिशुपाल के वध, श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता की कथा सुनाते हुए जीवन में शत्रुता एवं मित्रता संबंधों की विस्तृत व्याख्या की। व्यास ने भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरुओं के बारे में बताया तो वहीं 64 विधाओं की भी जानकारी भक्तों को दी। अंत में यदुकुल विध्वंस की कथा सुनाकर श्रीमद्भागवत के इस ज्ञान यज्ञ को विश्राम दिया। । कथा श्रवण करने वालों में सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, अनिल कुमार सक्सेना, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, विधायक संजीव अग्रवाल, अतुल कपूर, सोनिया कपूर, अनूप मेहरोत्रा, अंशु मेहरोत्रा, वरुण मेहरोत्रा, मोहित कपूर, सोना कपूर, नरेंद लूथरा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...