संभल, जुलाई 6 -- चन्दौसी। गुमथल गांव में वनखंडी सिद्ध संत आश्रम चौधराना बाबा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन कथा व्यास ने शिव पार्वती विवाह का वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथाव्यास ह्रदेश शास्त्री ने कहा कि भगवान शिव की में भूत प्रेत गण और योगी शामिल थे। बारात इतनी विचित्र थी कि सभी परिजन व शहर के लोग सन्न रहे गए थे। कहा कि माता पार्वती बचपन से ही भगवान शिव की भक्ति थी। जब महर्षि नारद ने उनके विवाह का योग बताया तो पार्वती भी सहर्ष तैयार हो गई। हालांकि शिव की बारात को देखकर उनके माता-पिता चिन्तित हो गए , लेकिन माता पार्वती ने खुशी से शिव को अपने पति के रूप में स्वीकार कर लिया। शिव और पार्वती के रूप में सजे कलाकारों ने इस दौरान मनमोहक नृत्य किया। इस दौरान फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान उर्मिल...