हापुड़, मई 19 -- सेवा भारती द्वारा संचालित श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन रविवार को मोहल्ला डबरिया में किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कथा व्यास रामकेश सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम वाल्मिकि जी से निवेदन करते हैं की हे मुनि राज वह स्थान बतलाइये जहां मैं लक्ष्मण और सीता सहित जाऊं, और वहां सुन्दर पत्तों और घास की कुटी बना कर कुछ समय निवास कर सकू। इसके बाद उन्होंने कहा कि आपने मुझसे पूछा कि मैं कहां रहूं। परन्तु मैं यह पूछते हुए सकुचाता हूं कि जहां आप न हों, वह स्थान बता दीजिये। तब मैं आपके रहने के लिए स्थान दिखाऊं। इस मौके पर अखिलेश मित्तल, सुधीर गोयल, सुरेश चन्द्र सैनी, कृष्ण कुमार शर्मा, फकीर चन्द त्यागी, जगदीश शर्मा, राजेन्द्र मित्तल, दुष्यंत, पवन, ओमप्रकाश शर्मा, सीताराम, राजवीर सिंह, दुलीचंद, चंद्र प्रकाश शर्मा आदि मौज...