शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- मदिराखेल मोहल्ले में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन कथा पंडाल पूरी तरह भक्तिमय माहौल में डूब गया। कथा व्यास आचार्य अंकुर शुक्ल ब्रजराजदास ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए बाल लीलाओं, धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के महत्व पर विस्तार से प्रवचन किया। पंडाल में 'नंद के घर आनंद भयो' भजन पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे और वातावरण आनंदमय बना रहा। जन्मोत्सव को लेकर पंडाल को फूल-माला और गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बासुदेव, यशोदा और बाल-रूप श्रीकृष्ण की झांकी ने श्रद्धालुओं में उत्साह भर दिया और लोग जयकारों के साथ नृत्य करने लगे। प्रवचन में बच्चों को माता-पिता और गुरुओं की बात मानने तथा सत्संग से जुड़ने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आचार्य विनीत शुक्ला और श्रवण शास्त्री ने आरती करवाई...