आगरा, जुलाई 12 -- दयालबाग स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा एवं महा रुद्राभिषेक महोत्सव के द्वितीय दिवस पर यमुना तट भक्ति, वैदिक ऊर्जा और आध्यात्मिक अनुभूति से सराबोर रहा। दिन की शुरुआत महा रुद्राभिषेक से हुई। इसमें 153 श्रद्धालु जोड़ों ने 153 आचार्यों के वेद मंत्रों के साथ भगवान शिव का पूजन किया। द्वादश ज्योतिर्लिंगों से लाए गए पवित्र जल कलशों का विशेष पूजन भी इसी क्रम में संपन्न हुआ। सोमनाथ, केदारनाथ, महाकालेश्वर, रामेश्वरम्, वैद्यनाथ, त्र्यंबकेश्वर, मल्लिकार्जुन, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, घृष्णेश्वर, विश्वनाथ और भीमाशंकर से मंगाए गए पावन जल कलशों को मंत्रोच्चार के साथ पूजा गया। इसके उपरांत शिवलिंग निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जहां श्रद्धालुओं ने शिव नाम के जप के साथ मिट्टी से शिवलि...