आरा, दिसम्बर 25 -- आरा, निज प्रतिनिधि लक्ष्मी नगर चंदवा में आयोजित श्रीरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन प्रवचन करते हुए प्रख्यात भागवत वक्ता आचार्य डॉ भारतभूषण जी महाराज ने कहा कि कलियुग भेड़िया की तरह है जिसका अगला हिस्सा शेर की तरह और पिछला हिस्सा गीदड़ की तरह है। इसके आगे दबने वाले पर यह शेर की तरह सवार हो जाता है जबकि इसके आगे अड़नेवाले के सामने यह दुम दबाकर भाग जाता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा कलियुग के दोषों का शमन तथा भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का पोषण करती है। कथा से भक्ति उत्पन्न होती है और भक्ति से भगवान प्रकट हो जाते हैं। इस प्रकार कथा अमूल्य निधि है जो जीवमात्र को कृतार्थ कर देती है। कहा कि भगवान की प्रसन्नता के लिए शास्त्रोक्त स्वधर्म का पालन करना और सभी के हित की भावना से भावित मन का होना आवश्यक है। आचार्...