रामपुर, नवम्बर 25 -- नगर के मोहल्ला नालापार स्थित चामुंडा मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को मंगलवार को विश्राम दे दिया गया। इस अवसर पर भक्ति और उत्साह का अद्भुत समागम देखने को मिला। सुबह निकली भव्य कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर रामपुर बस स्टैंड मार्ग होते हुए रामगंगा घाट तक पहुंची। मार्ग में डीजे की धुनों पर महिलाएं और पुरुष उल्लासपूर्वक नृत्य करते रहे, वहीं श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर माहौल को रंगारंग बना दिया।यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस और पावन भावनाओं से सराबोर हो उठा। सांस्कृतिक झांकियों और धार्मिक नृत्य प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया और आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। पवित्र कलश यात्रा में मुख्य आयोजक महेंद्र कोली, वीरपाल कोली, राज...