अयोध्या, दिसम्बर 19 -- बीकापुर। बीकापुर के मलेथू कनक मोड़ के पास आयोजित संगीतमय श्री राम कथा में कथा वाचिका आराधना शास्त्री द्वारा श्री राम कथा के दौरान भरत जी के त्याग सहित रामायण के अन्य प्रसंगों का वर्णन किया। बताया कि भरत का त्याग और जीवनचरित्र अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि कथा के श्रवण से मनुष्यों को पुण्यों की प्राप्ति होती है दु:ख दूर हो जाते हैं। सभी को ईश्वर की कथा का रसपान करना चाहिए। भगवान की कथा हमारे जीवन को भक्तिमय एवं आनंदमय होने की सीख प्रदान करती है जीवन जीने की कला सिखाती है। इससे जीवन पवित्र हो जाता है। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम और भक्ति के द्वारा ही संभव हो सकती है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...