अमरोहा, जुलाई 3 -- क्षेत्र के गांव शेखुपुर झकड़ी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं श्रीराम कथा के पहले दिन बुधवार को कथा व्यास पंडित छविनाथ दुबे ने नारद मोह एवं श्रीराम जन्म का प्रसंग सुनाया। कथा व्यास ने कहा कि जब मोह, अहंकार हो जाए तो कामदेव विजेता नारद भी माया के वशीभूत हो जाते हैं। उन्होंने भगवान राम की दिनचर्या की शुरुआत का भी वर्णन किया। बताया कि प्रातः काल जागने के बाद भगवान राम, लक्ष्मण आदि चारों भाई माता-पिता और गुरु के चरण छूकर आशीर्वाद लेते थे। कहा कि हमें भी अपने बच्चों को ऐसे ही संस्कार देने होंगे ताकि वह बड़ों का आदर करें। इससे पूर्व कथा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने किया। कथा का आयोजन स्वामी रामप्रसाद उदासीन समाधि ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरा...