टिहरी, जून 10 -- नई टिहरी, संवाददाता। चंबा ब्लॉक के धार अकरिया पट्टी के बरसुड गांव में सात दिवसीय श्रीमद भावगत कथा का शुरू हुई। पहले दिन ग्रामीणों ने गांव में भव्य कलश यात्रा निकाल कर व्यास गद्दी से आशीर्वाद लिया। मंगलवार को आयोजित कथा में आचार्य विजय उनियाल ने प्रवचन करते हुए ग्रामीणों को श्रीमद्भागवत कथा का सार समझाया। कहा कि सांसारिक जीवन में धार्मिक कार्यों के लिए भी समय होना चाहिए। इससे पहले ग्रामीणों ने व्यास पीठ के आचार्य विजय उनियाल नेतृत्व में कलश यात्रा निकालकर गांव पहुंचने पर उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीना खाती, हुकम सिंह,जितेंद्र सौंटियाल,प्रमोद सिंह,संगीता,सपना देवी, ममता देवी,वासुदेव उनियाल, जयंती उनियाल, वीरेंद्र उनियाल,अरविंद उनियाल, प्रकाश उनियाल,मस्तराम सेमल्टी,मनेंद्र सिंह,गजेंद्र ...