मथुरा, नवम्बर 17 -- ब्रज देवालय तीर्थ न्यास के संरक्षक आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने कहा कि वृंदावन में एक माह के अंदर तीन बेटियां लव जेहाद का शिकार हुईं। उन्होंने इसका विरोध किया तो कुछ हिन्दुओं ने उनका विरोध किया। उन्होंने कथा वाचकों से आह्वान किया कि वे कथाओं के जरिये हिन्दुओं को एक करने और लव जेहाद जैसे मुद्दों पर बहन-बेटियों को आगाह करने का काम करें। कहा कि मुस्लिमों के साथ इसाईयों से भी बड़ा खतरा है। उनके द्वारा हिन्दुओं को कन्वर्ट किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ और झारखण्ड जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। वहां भी यात्रा निकालकर जनजागरण की जरुरत है। धर्म की रक्षा रियल से होगी, रील से नहीं : देवकीनंदन कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हिन्दू रियल से ज्यादा रील में विश्वास कर रहा है। देश और धर्म की रक्षा रियल से ह...