विकासनगर, मई 20 -- महासू धाम हनोल में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा, शिव पुराण का मंगलवार को पूर्णाहूति के साथ समापन हो गया। श्री महासू देवता प्रबंधन मन्दिर समिति ने कथा वाचक आचार्य विजय कृष्ण समेत उनके साथ आए अन्य पंडितों, भजन गायकों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह, पंच मेवा प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किए। कथा वाचक ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग देवालयों में भागवत कथा शिव पुराण यज्ञ किया, लेकिन जो आनंद की अनुभूति महासू देवता के चरणों में मिली, ऐसा अदभुत आनंद किसी और जगह नहीं मिला। उन्होंने कहा महासू महाराज की ब्रह्मा ,विष्णु, महेश तीनों के अंश से उत्पत्ति हुई है। महासू न्याय के देवता है, शक्ति पीठ स्थल है। यहां आध्यात्मिक शांति सुख प्रदान होता है। कथा का समापन करते हुए कथा वाचक ने कई कथा प्रसंगों का भक्तों को श्रवण कराया। जिसमें ऊषा चरित्र,...