आरा, मई 8 -- -तरारी के रन्नी गांव में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में जुट रहे श्रद्धालु -श्री मां काली प्राण प्रतिष्ठा और शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह पीरो, संवाद सूत्र। तरारी के रन्नी गांव में यज्ञाधीश परम पूज्य अनंत श्री विभूषित श्री स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज के तत्वावधान में चल री श्री मां काली प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तहत अयोध्या से पधारे परम पूज्य अर्जुन शास्त्री महाराज ने श्री मनु महाराज के वंशजों का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कथा केवल ज्ञान का विषय नहीं है, बल्कि कथा भगवान के चरणों में प्रेम का विषय है। पूज्य व्यास जी ने भागवत के कातिपय प्रसंगों का वर्णन करते हुए भगवान के 24 अवतारों का भी वर्णन किया। बताया कि मनु महाराज की दो बेटे व तीन बेटियां हुईं। इसमें...