मेरठ, जुलाई 29 -- सदर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पहले मंदिर से कलश यात्रा का निकाली गई। महिला श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। यात्रा मंदिर से शुरू होकर सदर क्षेत्र का भम्रण कर वापस मंदिर आकर संपन्न हुई। कथास्थल पर कलश स्थापित किए गए। दोपहर में पूजन हुआ जिसमें रजत गोयल और दीपक शर्मा यजमान रहे। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के सेवायत कथावाचक आचार्य आश्रित गोस्वामी ने कहा कि कथा केवल कहने-सुनने की प्रक्रिया नहीं, यह आत्मा को परमात्मा से जोड़ने की जीवंत साधना है। मां अन्नपूर्णा मंदिर स्वयं संत परंपरा और सेवा साधना का जीता जागता उदाहरण है, जिसे पूज्य डोंगरे महाराज की दिव्य प्रेरणा ने जीवंत बनाया। श्रावण मास में आयोजित यह कथा निश्चित ही शिव कृपा का विशेष प्रसाद होगी। रचना गो...