लोहरदगा, मई 20 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के मसमानो ठाकुरगांव में नौ दिवसीय श्री श्री रुद्र चंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही भक्त हरे रामा हरे कृष्ण के उद्धघोष के साथ यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। रोजाना शाम में बनारस से पहुंचे व्यास स्वामी दीनदयाल जी के कथा वाचन व रात्रि में रासलीला मंचन कर भक्तिरस में रमे हुए हैं। रासलीला देखने रोजाना भंड़रा, बरही, बेदाल, भौंरो, टोटो, अरको,सुरसा,सहित दर्जनों गांव से सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंच रहे प्रवचन और रासलीला का आनंद ले रहें हैं। पूरा भंडरा प्रखंड भक्तिमय हो गया है। स्वामी दीनदयाल ने कहा कि कथावाचन से धर्म के प्रति आस्था जाग्रत और चरित्र, संस्कार निर्माण होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...