इटावा, जून 30 -- यूपी के इटावा में यादव कथावाचक के साथ हुए बदसलूकी मामला सुर्खियों में है। इसे लेकर कई राजनेताओं ने नाराजगी जताई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसकी आलोचना की। अब सपा प्रमुख ने कथावाचक के बहाने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कथावाचक 50 लाख लेते हैं किसी की हैसियत है जो धीरेंद्र शास्त्री महाराज के लिए बुला ले? हाल ही में राजधानी लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस की। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "इटावा में जो घटना हुई, उन कथावाचकों को इसलिए बुलाया कि समाज में दूरियां न हो। उस गांव में पहले यादव ही कथा कहकर गए हैं। उन गांववालों को पता है कि ये यादव ही कथावाचक हैं। क्योंकि जिस परिवार को कथा कहलानी थी। इतना संसाधन-पैसा नहीं था कि लाखों रुपये...