धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता यूपी के इटावा में कथावाचक से कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ अखिल भारतीय ओबीसी, एससी-एसटी एवं माइनॉरिटी संयुक्त मोर्चा की ओर से सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया। अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश महासचिव गोपाल यादव ने की। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए संयुक्त मोर्चा ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि यह घटना संविधान द्वारा प्रदत्त समानता, व्यक्ति की गरिमा और सम्मान के अधिकार का घोर उल्लंघन है। कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही निर्दोष लोगों की तत्काल रिहाई और दोषियों पर सख्त धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजने की मांग की गई है। धरना में प्रदेश महासचिव गोपाल यादव, रामप्रवेश यादव, अशोक यादव, प्रमोद कुमार यादव, मनीष कुमार यादव,...