देवघर, दिसम्बर 5 -- सारठ प्रतिनिधि प्रखंड के बेहरा गांव में हो रहे वैष्णवी मां काली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे दिन कथावाचक महेंद्र शास्त्री द्वारा प्रस्तुत श्रीराम विवाह प्रसंग सुनकर लोग भाव-विभोर हो गए। इस दौरान उन्होंने विश्वामित्र के यज्ञ में सुरक्षा के लिए गए थे, उसी दौरान प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण गुरु के आज्ञानुसार फुलवारी में फूल तोड़ने जाते हैं, जहां माता सीता भी सखियों के साथ फूल तोड़ने पहुंचती हैं। उस दौरान दोनों एक-दूसरे के देखकर मुस्कुराते हुए वहां से चले जाते हैं। उसके बाद सीता स्वयंवर की पूरी कथा जीवंत झांकी के साथ प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उन्होंने सखी फूल लोरे चली फुलबगिया..., सीता के संग सहेलिया... समेत श्रीराम-जानकी मिलन से संबंधित अन्य गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। उन्होंने श्रीराम नाम की महिमा ब...