मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ/गंगानगर। ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेएक्चुअल संस्था की ओर से संस्था का 47वां वार्षिकोत्सव मवाना रोड स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ में आयोजित किया गया। प्रसिद्ध कथावाचक घनश्याम कृष्ण महाराज समेत सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले 15 विभूतियों को एनसीआर मेरठ रत्न से सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया कांफ्रेस ऑफ इंटेलेएक्चुअल (एआईओसीआई) की ओर से स्वर्गीय भव्या निधि शर्मा की स्मृति में प्रत्येक वर्ष एनसीआर, मेरठ रत्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। रविवार को 47वें वार्षिकोत्सव पर शांति निकेतन विद्यापीठ में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि नैनीताल लोक अदालत के जज जस्टिस राजेश टंडन, हिमालय वेलनेस के डॉक्टर एस फारूक, मणिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी डॉक्टर अफरोजुल हक, पोपुलर मेरठी, सेक्रेटरी जनरल प्रकाश निधि शर्म...