बहराइच, दिसम्बर 19 -- यूपी के बहराइच जिले में पुलिस की 'अति-भक्ति' अब महकमे के लिए गले की फांस बन गई है। एक निजी कार्यक्रम के दौरान कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को पुलिस परेड ग्राउंड में 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शासन भी सख्त हो गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बहराइच के पुलिस अधीक्षक (SP) से तत्काल स्पष्टीकरण और विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। दरअसल बहराइच में कथावाचक का स्वागत करने के लिए पुलिसकर्मियों ने न केवल पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड का दरवाजा खोल दिया, बल्कि प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया। यह सम्मान आमतौर पर राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री या उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे...