बलरामपुर, जून 26 -- उतरौला, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दयाल यादव व विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में गुरूवार को सपा कार्यकर्ताओं ने इटावा में देविका पटेल व संत यादव कथावाचक के साथ हुए अत्याचार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने महामहिम राज्यपाल संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार उतरौला को सौंपा है। दिए गए पत्र में कहा है कि थाना बकेवर (दांदरपुर) जनपद इटावा में कथावाचक मुकुट मणि नेत्र हीन ढोलक वादक श्याम कटेरिया संत सिंह यादव द्वारा भागवत कथा किए जाने से क्षुब्ध होकर वर्चस्व वादियों ने कथवाचकों के सिर मुड़वा कर उन्हें अपमानित करने का काम किया है। जिससे पूरा पीडीए समाज अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है। ऐसे आसमाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग सपाइयों ने की ...