मऊ, जुलाई 4 -- मऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में जुलूस की शक्ल में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना के विरोध में नारेबाजी की। साथ ही राज्यपाल को सम्बोधित तीन सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जुलूस का नेतृत्व कर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामसोच यादव ने इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में विगत 21 जून की शर्मनाक घटना की निन्दा की। भागवत कथावाचक मुकुट मणि एवं संतकुमार यादव के साथ मारपीट, चोटी कटवाने, सिर मुड़वाने, अपमान करने एवं जाति पर आपत्ति उठाने पर घोर आपत्ति जताई। कहा भारत की संविधान धारा 15 धर्म, मूल, वंश, जाति, लिंग, जन्म, स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिरोध करती है। भाकपा ने मांग किया कि इटावा के आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाह...