आगरा, जून 27 -- समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को विधान सभा कार्यालय पटियाली पर हुई। बैठक के दौरान इटावा में कथा वाचक के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार मारपीट की निंदा की गई और आक्रोश व्यक्त किया गया। इस तरह की घटनाओं पर संसद में चर्चा होने की मांग की गई। साथ ही आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में पीडीए के लोगों पर अत्याचार कर राजनैतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान गंगा सिंह यादव, रामेश्वर सिंह यादव, शिव मंगल सिंह, रवेंद्र सिंह, समर सिंह, दिग्विजय सिंह, शैतान सिंह, दिनेश सिंह, अजय पाल सिंह, विजय सिंह यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...