नैनीताल, जुलाई 3 -- नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में कथावाचक की कार का शीशा तोड़कर नकदी और सामान चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम बरामद कर ली है। मल्लीताल निवासी गणेश दत्त खुल्बे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को कथावाचक राजेंद्र तिवारी उनके वहां कार से आए थे। उन्होंने अपनी कार अशोका पार्किंग में खड़ी की थी। जिसका शीशा तोड़कर उसमें रखे करीब 20 हजार की नकदी और सामान चोरी हो गया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने चोरी की बात कबूली। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के केलाभट्टा निवासी सुहेल के रूप में हुई है। आरोपी से चोरी की रकम बरामद कर ली है। उसे ...