लखीमपुरखीरी, जून 28 -- थाना क्षेत्र में कथा कहने आए कथावाचक के बहकावे में लोगों ने अपने लाखों रुपए गंवा दिए। झांसे में आकर लोगों ने लाखों रुपये, कीमती आभूषण और जमीन तक हड़प ली। ग्राम पिपरोला कुंवरपुर, कमतरा और मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम रायपुर कलां के पीड़ितों ने बताया कि होली त्योहार के आसपास एक व्यक्ति कथा कहने आया था। उसने पहले कमतरा गांव में कथा का आयोजन किया और फिर पिपरोला कुंवरपुर में दो बार श्रीमद्भागवत की कथा कराई। ग्रामीणों ने बताया कि कथावाचक ने कहा कि जितना धन दोगे, उससे कई गुना सोने की ईंटें और घड़े मिलेंगे, लेकिन यह राज किसी से न कहना। इसी लालच में पिपरोला के पतिराखन पुत्र इंदल से करीब छह लाख रुपए नगद, सोने के आभूषण समेत जमीन और प्लाट का बैनामा करा लिया। मुंशी पुत्र प्रसादी, राम लखन, देवकी, अजय पाल, संत कुमार, राजकमल और प्रेमक...