लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता गोयल हाइट अपार्टमेंट में घुस कर कथावाचक और उनके परिवार पर हमला कर फरार हुए दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ पीड़ित ने बीबीडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि कथावाचक अरविंद तिवारी के बेटे अभिषेक की दोस्ती अनुराग और अभिषेक यादव से थी। कुछ वक्त पहले अभिषेक और अनुराग के बीच विवाद हुआ था। मंगलवार शाम को अरविंद परिवार के साथ घर में थे। शाम करीब 4.15 बजे कॉल बेल बजी। अरविंद की पत्नी आरती के गेट खोलने पर अनुराग और अभिषेक उन्हें धक्का देकर अंदर आ गए। आरती के शोर मचाने पर पति, बेटा और बेटी प्रगति भी बाहर आए। जिन पर आरोपितों ने हमला कर दिया। कथावाचक की पत्नी ने शोर मचा कर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। इस बीच हमलावर भाग गए। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि अ...