बकेवर (इटावा), जून 28 -- यूपी के इटावा में कथावाचक से पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब जाति पूछकर ब्राह्मण महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। बकेवर के दांदरपुर गांव में रहने वाली शिक्षका रेनू दुबे ने स्कूल संचालक पर उसे स्कूल से निकालने का आरोप लगाया है। आरोप है कि स्कूल संचालक यादव जाति के हैं, इसलिए उसे स्कूल से हटा दिया है। बता दें कि दांदरपुर गांव में भी यादव जाति के भागवताचार्यों पर जाति छिपाने आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया गया था। तब से यह मुद्दा राजनीतिक सनसनी बना है। दांदरपुर की रहने वाली रेनू दुबे डीएल इंटरनेशनल स्कूल निबाड़ी में पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि पति की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। 12 साल की बेटी की जिम्मेदारी उठाने के लिए वह स्कूल में पढ़ाने लगीं। 23 जून को वह स्कूल की ओर से गांव खितौरा...