मैनपुरी, अक्टूबर 16 -- विवाहित महिला को उठाकर ले जाने की धमकी देने वाले दबंग कथावाचक शास्त्री की तीसरे दिन भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। शास्त्री ने शादी न करने पर विवाहिता और उसके परिवार को मारने की धमकी दी है। घटना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। लेकिन वह घर से भाग निकला है। कोतवाली क्षेत्र के करहल चौराहे के निकट की निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर तीन दिन पूर्व शिकायत की कि जय विष्णु उर्फ भोले शास्त्री पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बाड़ा हाउस करहल रोड बाजार आते-जाते उसका रास्ता रोकता है और जबरन शादी करने का दबाव बनाता है। उसने कई बार मना किया लेकिन वह नहीं मान रहा और लगातार उसे मोहल्ले में आकर उसकी बदनामी करने और उठा ले जाने की धमकी दे रहा है। इस तहरीर पर कोतवाली प्रभारी फतेह ब...