नई दिल्ली, जून 24 -- इटावा में बकेवर के दांदरपुर गांव में भागवत कथा सुनाने आए भागवताचार्यों के ब्राह्मण न होने पर सिर मुंड़वाने, नाक रगड़वाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़ित मुकुटमणि यादव की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद मुख्य यजमान की पत्नी ने भागवताचार्यों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर उन्होंने कहा कि भागवताचार्य गलत तरीके से छूते थे। विरोध करने पर खुद को सपा मुखिया का रिश्तेदार बताकर धमकी देते थे। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, इस विवाद के बाद भागवत कथा स्थगित कर दी गई है। गांव में 21 जून से 27 जून तक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई थी। भागवत कहने के लिए मुकुटमणि, उनके सहयोगी संत सिंह यादव व नाल वादक श्याम सिंह कठेरिया आए थे। आरो...