मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कथावाचक धीरज झा उर्फ धर्मेश की कार के बोनट पर मोबिल फेंककर उचक्कों ने उनका बैग उड़ा लिया। बैग में 25 हजार रुपये नकद, आभूषण, कई महत्वपूर्ण कागजात समेत अन्य सामान थे। घटना गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शहर के स्टेशन रोड की है। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में आवेदन दिया है। कथावाचक ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी कार से सदर अस्पताल रोड स्थित एक दुकान में कागजात लेने आए थे। कार से उतरने के बाद उन्होंने चालक को बोला कि जाम लग रहा है, आगे बढ़ाकर साइड में लगाइये। चालक वहां से कुछ दूर स्टेशन रोड में कार सड़क किनारे खड़ी कर उनका इंतजार करने लगा। इसी बीच किसी ने कार के बोनट पर मोबिल डाल दिया। चालक की नजर पड़ने वह कार से उतरकर साफ करने लगा। इसी बीच कार में रखा बैग उड़ा लिया गया। मामला साम...