हाथरस, सितम्बर 11 -- कथावाचक अनिरूद्धाचार्य जी महाराज से मिले गो सेवक सादाबाद। सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ़ उमराव निवासी गौ सेवक जतिन सारस्वत ने बुधवार को वृंदावन स्थित गौरी गोपाल वृद्ध आश्रम पहुंचकर विश्व विख्यात कथा वाचक अनिरुद्धचार्य से कई धार्मिक मुद्दों पर बातचीत की। जतिन सारस्वत ने बताया कि कथा वाचक अनिरूद्धाचार्य जी महाराज पूरे देश में हिंदू धर्म का प्रचार कर रहे हैं। वह कथा के माध्यम से लोगों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनके द्वारा वृंदावन में बनाए गए वृद्धाश्रम में काफी संख्या में महिलाएं जीवन यापन कर रही हैं। अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने उन्हें प्रेरित किया है कि वह इसी तरह गो माता की सेवा करते हुए सनातन धर्म को बढ़ावा व हिंदू धर्म की पताका को फहरातेे रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...