नई दिल्ली, फरवरी 20 -- रणवीर इलाहाबादिया की समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में की गई अश्लील टिप्पणी पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने रिएक्ट किया है। उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया को नालायक कहा। इतना ही नहीं, रणवीर की आलोचना भी की। अनिरुद्धाचार्य ने कहा, "कोई इलाहाबादिया करके कोई छोरा है उसने अपनी मां के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर लिया। वो कह रहा है कि मां-बाप जो होते हैं न, मां-बाप.पति-पत्नी मतलब मां-बाप, अब मां-बाप को जो पर्सनल कार्य है उसमें किसी पुत्र का क्या हस्तक्षेप हो सकता है? लेकिन वो कह रहा है कि मैं भी इसमें सम्मलित होना चाहूंगा। सोचिए आज की पीढ़ी यहां जा रही है। मैं कह नहीं सकता उसके.नालायक के शब्दों को।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...