नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के प्रवचन और बातें अक्सर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है। सोशल मीडिया के जरिए घर-घर में मशहूर हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य वृंदावन में गौरी गोपाल नाम का वृद्धाश्रम चलाते हैं। अनिरुद्धाचार्य शादीशुदा हैं और उनके दो बेटे भी हैं। उनकी पत्नी का नाम आरती तिवारी है, जो बेहद सुंदर हैं और अक्सर चर्चा में रहती हैं। कथावाचक की पत्नी आरती को लोग गुरुमां कहकर बुलाते हैं। वह भी कृष्ण भक्ति और लोगों की सेवा में डूबी रहती हैं। आरती तिवारी असल में खूब पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने शादी के बाद अपनी पढ़ाई पूरी की और पी.एचडी की डिग्री ली। आरती अपने सेवा भाव के अलावा साड़ी में सादगी भरे अंदाज से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। चलिए आरती के कुछ खास साड़ी लुक्स दिखाते हैं।मल्टी-पिंक साड़ी आरती तिवारी ने मल्टी...