बोकारो, दिसम्बर 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि। कथारा पावर सब स्टेशन से जुड़े तेनुघाट, साड़म, गोमिया, ललपनिया, कंजकीरो, फुसरो व कथारा सहित अन्य इलाकों में प्रतिदिन 10 से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रह रही है। फलस्वरुप उपभोक्ताओं की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है और जलापूर्ति भी बंद हो गई है। यह बात कहते हुए भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने बताया कि बिजली की कोई कमी नहीं है। 500 मेगावाट क्षमता वाली डीवीसी की बोकारो थर्मल यूनिट पिछले 10 दिनों से फुल लोड पर चल रही है किंतु कथारा पावर सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति को नियमित बनाए रखने तथा इलाकावासियों को बिजली संकट से बचने के लिए डीवीसी प्रबंधन ने वैकल्पिक ट्रांसफार्मर का व्यवस्था नहीं रखी है। डीवीसी द्वारा इलाकों की हो रही उपेक्षा का आकलन इसी से कर लिया जा सकत...