बोकारो, नवम्बर 24 -- फुसरो। कथारा स्थित कृष्ण चेतना परिषद मैदान में स्थानीय गांवों के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत कथारा के सेल में आरोप लगाते हुए दबंगों की मनमानी और रंगदारी के खिलाफ आगामी 3 दिसंबर को आहूत बंदी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एक सुर में कहा गया कि मनमानी व रंगदानी बिलकुल भी नहीं चलने दी जायेगी। इसके लिए बंदी करने का काम किया जायेगा। विस्थापित ग्रामीणों को उनके हक-अधिकार से वंचित करने का काम किया गया तो उचित नहीं होगा। कहा कि जो गलत होगा, उसका विरोध किया जायेगा। वहीं बंदी को लेकर आपस में विचार-विमर्श करते हुए आगे की रणनीति बनायी गयी। इसे लेकर आपस में जिम्मेवारी भी तय की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...