बोकारो, जुलाई 17 -- कथारा रेलवे कॉलोनी में ब्लॉक के ऊपरी तल की सीढ़ी का हिस्सा गिरा कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा रेलवे कॉलोनी में मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार की रात ब्लॉक नंबर एक के ऊपरी तल की सीढ़ी का हिस्सा गिर गया। ब्लॉक एक रहने वाले सह सीसीएलकर्मी रंजीत सिंह ने बताया कि घटना के समय मूसलाधार बारिश हो रही थी। रात में आवाज आने पर बाहर निकल कर देखा तो सीढ़ी दीवार सहित टूटकर नीचे गिर चुका था। मेरी व सीसीएलकर्मी गणेश प्रसाद की बाइक जो सीढ़ी के समीप खड़ी थी, क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि जिस समय घटना घटी, उस वक्त भारी बारिश के कारण कोई नहीं था अन्यथा बड़ी घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इधर, सूचना पाकर कथारा वाशरी सिविल विभाग के अभियंता अमित कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीएएमसी के संबंधित ठेकेदार को बुलाकर सीढ़ी सहि...