बोकारो, मई 30 -- कथारा, प्रतिनिधि। कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के नेतृत्व में बोकारो ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कथारा चौक पर संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करने वाले बाइक व कार, ट्रिपल लोड, बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट व लाइसेंस मामले में लगभग 86 गाड़ियों का ऑनलाइन चालान काटकर 1 लाख 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें बुलेट गाड़ी के मॉडिफाई साइलेंसर एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 7 हजार का ऑनलाइन जुर्माना भी शामिल है। वाहन चेकिंग अभियान में बोकारो ट्रैफिक पुलिस के एएसआई विमल उरांव व मुंशी शैलेश कुमार सहित ट्रैफिक पुलिस के पांच अधिकारी सहित कथारा ओपी के पुलिस बल शामिल थे। कथारा ओपी प्रभारी ने बताया की उक्त कार्रवाई कथारा मोड़ में बेवजह लग रही जाम, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले, बिना हेल्मेट...