बोकारो, सितम्बर 20 -- कथारा, प्रतिनिधि। कथारा प्रक्षेत्र के आरआर शॉप में कार्यरत सीसीएलकर्मी ढेना मांझी माइंस रेसक्यू सीएनडी कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप सड़क किनारे नाली में शुक्रवार की सुबह गिरा पड़ा देखा गया। सूचना पाकर कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति जवानों संग पहुंचकर तत्काल नाली में बाहर निकाल कर एम्बुलेंससे सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। हालांकि जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने मृतक के आश्रित को अविलंब प्रोविजनल नौकरी देने को लेकर दूरभाष पर सीसीएल मुख्यालय के वरीय अधिकारियों सहित कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार से बातचीत की। काफी जद्दोजहद के बाद महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधियों के बीच सह...