बोकारो, सितम्बर 6 -- कथारा। कथारा कोलियरी में संचालित आरओएम लोकल रोड सेल में भागीदारी को लेकर महलीबांध के ग्रामीण विस्थापितों ने शुक्रवार को रेलवे कॉलोनी स्थित सीसीएल चेक पोस्ट के पास ट्रकों को अंदर जाने से रोक दिया। ग्रामीणों में महलीबांध के सरोना टोला, पिपरा टोला, मोदी टोला, रवानी टोला, केंदुवा टोला, भागलपुर टोला, ठाकुर टोला, बाबूराम टोला, टड़ियापार व कटलवा गजार के विस्थापित शामिल थे। राजेश रजवार, मिथिलेश रजवार एवं दिनेश यादव ऊर्फ पंजाबी ने कहा कि हम सभी विस्थापित रोड सेल संचालित होने के पक्षधर हैं। लेकिन कथारा वाशरी और कोलियरी में संचालित होने वाली स्लरी, रिजेक्ट और आरओएम लोकल रोड सेल से मिलने वाले लाभ सहित अन्य व्यवस्थाओं से महलीबांध के लगभग 10 से 11 टोलों को हमेशा से वंचित रखा गया है। जिसे हम किसी भी हालत में अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। ...