बोकारो, मई 16 -- कथारा, प्रतिनिधि। कथारा दो नंबर चिल्ड्रन पार्क के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक चाय की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी होते ही कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति की सूचना पर पहुंची डीवीसी बोकारो थर्मल सीआईएसएफ की फायर ब्रिगेड टीम ने पानी के छिड़काव से आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान और उसमे रखे सामान जलकर खाक हो चुके थे। दुकानदार अजय सोनी के अनुसार दुकान में रखा नया फ्रिज, छोटा इन्वर्टर एवं चाय आदि बनाने के उपकरण व सामान के साथ नगद पांच हजार रुपये जल गये। दुकानदार का आरोप है कि एक स्थानीय युवक द्वारा दुकान में आग लगाई गई है क्योंकि एक सप्ताह पूर्व उस स्थानीय युवक ने दुकान के पास रखे एक ठेले को तोड़ते हुए दुकान में आग लगा दी थी लेकिन खुद व स्थानीय लोगों की मदद से दुकान को जलने से बचा लिया था।

हिंदी हिन्दु...