बोकारो, दिसम्बर 24 -- कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा कोलियरी में हस्तलदनी कोयला मजदूर संघ एवं स्थानीय विस्थापित बेरोजगार समिति के द्वारा मंगलवार को आरओएम रोड सेल के कांटा घर के कार्य को बाधित कर दिया गया। रोड सेल संचालन समिति का पुनर्गठन व विस्तार करने सहित भागीदारी एवं रोजगार सहित अन्य मांग बुलंद की गई। विस्थापित प्रतिनिधि एवं नेताओं ने कहा कि संगठन द्वारा कुछ दिन पहले मांगों को लेकर रोड सेल को अनिश्चितकालीन बंद करने की चेतावनी लिखित तौर पर पुलिस प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन को दी गई थी। इसी कड़ी में बेरमो विधायक की पहल पर बीते रविवार को बेरमो एसडीएम की उपस्थिति में संगठन के प्रतिनिधियों के साथ पुरानी रोड सेल संचालन समिति के सदस्यों की बैठक में नई रोड सेल संचालन समिति का पुनर्गठन व विस्तार करने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी। लेकिन सोमवार क...