बोकारो, नवम्बर 11 -- बेरमो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल रीजनल सचिव वरुण कुमार सिंह की शिकायत पर कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार ने जारंगडीह के आवासीय कॉलोनी का दौरा किया। महाप्रबंधक ने आवासीय कॉलोनी अपर बंगला, माइनस क्वार्टर व आजाद नगर का दौरा किया। साथ ही साथ नर्मदेश्वर मंदिर अपार बंगला एवं शिव मंदिर 16 नंबर कॉलोनी भी गए जहां स्थानीय जनों के मांग पर 16 नंबर शिव मंदिर की चहारदिवारी करने एवं अपर बंगला नर्मदेश्वर मंदिर की मरम्मत करने का निर्देश दिया। सीसीएल रीजनल सचिव ने सभी कॉलोनी की स्थिति से महाप्रबंधक को अवगत कराया। महाप्रबंधक ने अपर बंगला कॉलोनी एवं माइनस क्वार्टर कॉलोनी तथा जारंगडीह बाजार से अस्पताल तक रोड बनाने का निर्देश दिया। आवासीय कॉलोनी की स्थिति देख कर महाप्रबंधक काफी नाराज हुए एवं उपस्थित अधिकारियों को अविलंब ...