बोकारो, दिसम्बर 25 -- कथारा, प्रतिनिधि। कथारा कोलियरी में हस्तलदनी कोयला मजदूर संघ एवं स्थानीय विस्थापित बेरोजगार समिति का मंगलवार से प्रारंभ आरओएम रोड सेल के कांटा घर जाम आंदोलन कथारा ओपी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बुधवार की शाम को स्थगित कर दिया। कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति की पहल से पुराने रोड सेल संचालन समिति और दोनों संगठनों के बीच सकारात्मक वार्ता में सहमति बनी कि पुराने रोड सेल संचालन समिति एवं हस्तलदनी कोयला मजदूर संघ व स्थानीय बेरोजगार समिति के लोगों को संयुक्त रूप से मिलाकर 30 सदस्यीय लोगों की टीम आरओएम रोड सेल को संचालित करने का काम करेगी। आगामी 4 जनवरी को बैठक आयोजित करके संचालन समिति का विस्तार किया जाएगा। इसमें छूटे हुए विस्थापित पंचायत गांव टोला के आदि लोगों को रोड सेल संचालन समिति, दंगल आदि व्यवस्थाओं से जोड़ने का...