अररिया, अक्टूबर 12 -- फेसबुक के माध्यम से लोगों से कही अपनी बातें फारबिसगंज, एक संवाददाता। आंचलिक कथाकार स्व.फणीश्वरनाथ रेणु के बेटे व फारबिसगंज के पूर्व विधायक पद्मपराग राय बेणु के छोटे भाई दक्षिणेश्वर राय पप्पू ने सोशल मीडिया के माध्यम से फारबिसगंज विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने फेसबुक के माध्यम से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि वे जनता के टिकट पर जनता के पास जायेगे। कहा कि उनके पिताजी फणीश्वरनाथ रेणु पहली बार 1972 ई.में विधानसभा का चुनाव लड़े थे, मगर हार गये थे। फिर 2010 में मेरे बड़े भाई पदम् पराग राय वेणु फारबिसगंज से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े और विजयी हुए। 2015 में उनके भाई को टिकट नहीं मिला। कहा कि राजनीतिक में एक कहावत है कि जिसकी जितनी साझेदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी, मगर हमारा हि...