पूर्णिया, अगस्त 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धर्मपुर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद् ने महान कथाकार मुंशी प्रेमचन्द की जयंती पर अध्यक्ष सह गायक बिपिन कुमार भारती की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सह काव्यगोष्ठी कार्यक्रम किया गया। काव्यगोष्ठी के सत्र में अध्यक्ष बिपीन कुमार भारती के वक्तव्य के बाद संस्थापक सह कवि मनोज राय ने व्यक्त करते हुए कहा कि कथाकार मुंशी प्रेमचंद के सम्यक कृतियों में ग्राम्य जीवन की झलक मिलती है। सामाजिक कुरीतियों को दूर, करने, देश-प्रेम व किसानों के प्रति सदैव संवेदनशील रहने संबंधित सार-तत्व निहित हैं। जो युग-युग तक हमारे लिए उपदेश परक हैं। पुनः कवि राय ने कथाकार प्रेमचंद की कीर्ति पर आधारित स्वरचित कविता की प्रस्तुति देकर सबों को मंत्र- मुग्ध किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश बादल, अमोद पासवान, प्रशिक्षित शिक्षक रा...