छपरा, अगस्त 3 -- छपरा , एक संवाददाता। कथाकार मुंशी प्रेमचंद की कहानियां आज भी प्रासंगिक हैं। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी लेखनी से समाज व देश की एक नई दिशा देने वाले साहित्यकार मुंशी प्रेम चंद ने हिंदी और उर्दू के लोकप्रिय उपन्यासकार तथा कहानीकार और विचारक के रूप में प्रख्यात थे। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा 'विकल्प के संयुक्त तत्वाधान में उनकी जयंती पखवाड़ा शहर के नई बाजार स्थित होनहार किंडर गार्टन के परिसर में रविवार को मनाई गई। उद्घाटन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महा सचिव तसौवर हुसैन व अध्यक्षता बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व "विकल्प " के राज्य उपाध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने की । विकल्प के नवोदित रंगकर्मी अनमोल रत्न ने मुंशी प्रेमचंद से संबंधित गीत प्रस्तुत...