बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता शहर स्थित हार्पर क्लब में आयोजित साहित्य कला सहकार महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को हिंदी के सुप्रसिद्ध कथाकार अखिलेश को प्रथम शान्ति एवं देवेंद्र नाथ खरे स्मृति सम्मान से वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना ने अलंकृत किया । सम्मान में कहा गया कि अखिलेश समकालीन कथा और कथेतर गद्य के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्ध वैचारिकी के साथ सार्थक एवं मूल्यवान योगदान करने वाले महत्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं। उनका लेखन संभावनाओं की सतत तलाश के लिए जाना जाता है। इसके पूर्व सांस्कृतिक संकट और हिंदी कविता पर प्रसिद्ध कवि मदन कश्यप ने कहा कि संस्कृति को धर्म का पर्याय मान लेने का संकट ही ज्यादा है। कई बार सामाजिक कुरीतियां भी संस्कृति मान ली जाती है। अध्यक्षता नरेश सक्सेना ने की उन्होंने कहा कि आज का संकट कविता , संस्कृति का होते हुए...