लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता फिल्म लेखक और अभिनेता अतुल तिवारी को डॉ. राही मासूम रजा साहित्य सम्मान-2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह निर्णय डॉ राही मासूम रजा साहित्य एकेडमी की बैठक में लिया गया। अतुल तिवारी को यह सम्मान डा. राही मासूम रजा की जयंती पर एक सितम्बर को गांधी भवन प्रेक्षागृह में दिया जाएगा। डॉ राही मासूम रजा साहित्य एकेडमी के महामंत्री हफीज किदवई ने बताया कि सम्मान समारोह की चयन समिति ने कई महत्वपूर्ण नाम पर मंत्रणा करने के बाद सर्वसम्मति से कथाकार, फिल्मकार, पटकथा एवं संवाद लेखक, नाटक तथा जीवनी लेखक प्रसिद्ध अभिनेता अतुल तिवारी का नाम तय किया है । समिति ने पाया कि अतुल तिवारी का सारा जीवन लेखन और फिल्मी सफर बहुत से अर्थों में डॉ राही मासूम रजा के विचारों से मिलता है । डॉ राही जिस तरह सद्भावना,लोकतंत्र और लेखन में ...